India vs South Africa, 1st Test : Ravindra Jadeja completes his 200 Test Wickets|वनइंडिया हिंदी

2019-10-05 44

India all-rounder Ravindra Jadeja touched a massive milestone as he became the fastest left-arm bowler to claim 200 Test wickets on day three of the first Test match against South Africa in Visakhapatnam. Jadeja dismissed South Africa opener Dean Elgar for 160 as his 200th victim in his 44th Test match. He surpassed former Sri Lanka spin great Rangana Herath - who achieved 200 Test wickets in 47 Tests. Johnson 49, Starc 50 and Akram took 51 Tests to reach the milestone.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने वो कारनामा किया. जो इससे पहले किसी भी गेंदबाज ने नहीं किया था. दरअसल, जडेजा दुनिया के सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म गेंदबाज बन गये हैं. उन्होंने ये कारनामा महज 44वें टेस्ट मैच में ही कर दिखाया. जैसे ही जडेजा ने साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को आउट किया. उन्होंने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारत के इस खब्बू स्पिन गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किये.

#RavindraJadeja #INDvsSA #RanganaHerath #DeanElgar